बिहार की पुलिस तो जेडीयू के वर्कर बन गए

0
267
tejas

बोले प्रतिपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव

INAD1

प्रतिपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा,  बिहार पुलिस दायित्‍व निभाने के बदले जेडीयू के वर्कर बन गए है, पूर्णिया के पूर्व जिला परिषद सदस्‍य विश्‍वजित सिंह ने वहा की पुलिस को हत्‍या की आशंका व्‍यक्‍त तो की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की, नतीजतन अपराधियों ने विश्‍वजित की हत्‍या कर दी, तेजस्वी ने विश्वजीत सिंह द्वारा पुलिस को की गई शिकायत का पत्र भी सार्वजनिक किया है। कहा है कि बिहार पुलिस को शिकायत की गई थी कि  राज्य सरकार के एक मंत्री का भतीजा उनकी हत्या करवा सकता है। लेकिन पुलिस अपना जदयू कार्यकर्ता वाला फर्ज़ निभाने में तत्पर रही और उनकी हत्या हो गयी।  नेता प्रतिपक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि बिहार से अच्छा क़ानून का राज कहीं होगा क्या, जहां पुलिस ही नागरिकों और निर्वाचित विपक्षी जनप्रतिनिधियों की हत्या करवाती हो। इतना ही नहीं पुलिस ही शराब की तस्करी करती हो, थानों से शराब बेचती हो और सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करती हो?  वही आरजेडी के अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महासचिव सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार में महाजंगल राज चल रहा है, अपराध की घटनाए चरम पर है, लेकिन सरकार की कहती है कि यहा सब कुछ ठीक है, जहरीले शराब बिहार में खुलेआम बेचे जा रहे है, कई लोगो की जाने भी जली गयी है, लेकिन सरकार ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अभी तक नही की, बिहार में चोरी की घटनएं काफी बढ गई है, लेकिन पुलिस उसे रोक पाने में नाकमयाब है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here