बाहुवली एमएलए अनंत सिंह के घर छापा

0
685
mla-anant

बम, गोली और ऐके 47 बरामद
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में गए बाढ़ के बाहुवली अनंत सिंह की मुश्किले बढ़ गयी है, पुलिस ने शुक्रवार को बाढ़ थाने के नदवा गांव में उनके घर अचानक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहा से पुलिस को ऐकेेेे 47, जिंदा बम, कारतुस समेत कई मैगजिन बरामद की है, छापेमारी में गए वरीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में धातक हथियार रखे गए, छापेमारी के दौरन उनके घर के अन्य कमरे से भी आपति जनक सामग्रिया जब्त की गयी है, अधिकारियों ने बताया कि उनके धर के केयर टेकर को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है, वही दूसरी ओर बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने पत्रकारों से कहा यह छापेमारी बिहार के सीएम के इशारे पर हुई है, पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनके घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जब जेडीयू में थे तो मेरे घर पे छापेमारी नही होती थी। वहा के पुलिस कप्तान ने विधायक के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा, उनके घर को क्षति नही पहुंचायी गयी है, उनके घर सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी है। छापेमारी में गए अधिकारियों ने बताया कि हाल में उन्होंने एक बड़ी घटना का अंजाम दिए थे, उन्होने किसी को फोन पर धमकी दी थी, लेकिन अपना आवाज होने से इंकार कर गए थे। सच्चाई को छूपाने के लिए पुलिस पर गलत आरोप लगा रहे है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here