बाजपट्टी में पुलिस टीम पर पथराव, जमादार हुए चोटिल

0
710
baajpati

दो पक्षो में चल रहा था भूमि विवाद
बिहार में कानून और व्यवस्था का खौफ खत्म हो चुका है, छोटी-छोटी बातो पर भी लोग कानून को ताक पर रख देते हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है जहां जमीन विवाद में तनाव की सूचना मिलने पर गई पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों पर पथराव कर दिया। घटना जिले के बाजपट्टी इलाके में होली के दिन दोपहर बाद हुई है। जानकारी के अनुसार बाजपट्टी इलाके में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर तनाव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने हमला बोल दिया। लोगों ने पुलिस टीम की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका और उनकी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में जमादार, दो चैकीदार और वाहन चालक चोटिल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव फैला हुआ है। बाद में मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस ने लोगों को शांत कर उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस के मुताबिक हमलावरों की पहचान कर ली गई है। सभी के खिलाफ एफआईआर की जाएगी। वही दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता सह वरीय अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, लोगो को कानून हाथ में नही लेना चाहिए, पुलिस वहा नही पहुचती तो अंजाम कुछ और होता। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here