बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी है बेचैन आत्मा

0
200
shivan

बोले आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी

INAD1

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद सह बिहार के पूर्व डिप्‍टी स‍ीएम सुशील मोदी पर बड़ा हमला किया है। और उन्होंने कहा है कि सुशील मोदी बेचैन आत्मा नहीं बनें। अब उनकी राजनीति ढलान पर है इसलिए आराम करें । उन्हें अपच की बीमारी हो गई है। अगर रोज-रोज कुछ नहीं बोले तो खाना हजम नहीं होता है। इसीलिए कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं। शिवानंद तिवारी ने सुशील मोदी को सलाह दी है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपेंगे या नहीं, इसके लिए उन्हें दुबला होने की जरूरत नहीं है, शिवानंद तिवारी का बयान ऐसे समय में आया है जब सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री पद को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों पर तंज कसा है, शनिवार को सुशील मोदी ने कहा था कि लालू यादव 2025 से पहले बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बना लेना चाहते हैं। लेकिन, नीतीश कुमार कच्चे खिलाड़ी नहीं हैं। 2024 में अपना सेटिंग होने से पहले वे सीएम पद नहीं छोड़ेंगे। सुशील मोदी के इस बयान पर हमला बोलते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा है कि 50 वर्ष पूर्व बिहार के आंदोलन से शुरू करने वाले सुशील मोदी की राजनीति ढलान पर हैं। इसलिए महागबंधन पर कुछ बोलने से पहले उन्‍हें सोचना चाहिए,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here