बिहार के कृषि मंत्री का नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा

0
172
jagtanand

बोले जगदानंद किसानों के लिए दिया बलिदान

INAD1

बिहार में नीतीश सरकार को पहली झटका, बिहार के प्रदेश अध्‍यक्ष जगतानंद सिंह के पुत्र बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. इसके पहले दिल्‍ली दौरे के दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्‍यक्ष जगतानंद सिंह ने जो बयान नीतीश के बारे में दिए थे, उसी समय से आरजेडी और जेडीयू के संबंध में खटास आने शुरू हो गए है, हालांकि जगतानंद के बयान का जबाव फिलहाल जेडीयू के तरफ से नहीं दिया गया है, वैसे प्रदेश अध्‍यक्ष के पुत्र सुधाकर सिंह ने जब कृषि विभाग में चोर होने का बयान दिया था, उसके बाद उनके नीतीश कुमार से मतभेद सार्वजनिक रूप से सामने आए थे. आरजेडी कोटे से मंत्री बने सुधाकर सिंह बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. 

सुधाकर सिंह के पिता और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कृषि मंत्री ने किसानों  के लिए आवाज उठाई, लेकिन आवाज उठाने के साथ-साथ बलिदान भी देना पड़ता है. इसलिए कृषि मंत्री ने त्यागपत्र दे दिया है. आरजेडी कोटे से नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए सुधाकर सिंह तब चर्चा में आए, जब उन्होंने बयान दिया था कि कृषि विभाग में कई चोर लोग हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आप को उन चोरों का सरदार करार दिया. सुधाकर सिंह ने कहा कि उनके ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को भी फटकार लगाई थी.  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुधाकर सिंह के बीच तकरार पहले ही सार्वजनिक रूप से सामने आ गई थी. दरअसल बीते महीने नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बिना ही कृषि विभाग की समीक्षा बैठक कर ली थी. इस बैठक में प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी मौजूद थे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here