फिलहाल नही होगा मंत्रीमंडल का विस्तार

0
687
nitish-neww

बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान पत्रकारो से कहा, फिलहालं मंत्रिमंडल का विस्तार नही होगा। बिजेपी से इसके लिए कोई प्रस्ताव उनकके पास नही आए है, सीएम ने कहा, मंत्रीमंडल का विस्तार भाजपा के उपर निर्भर है, अभी बिजेपी से इस मसले पर कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले पांच साल के सरकार के कार्य की योजना बनी है, उस पर आज कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा। विदित हो कि बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार का गठन हुआ है, इसके बाद से ही कई वार बिहार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयासबाजियों का दौर जारी था।
विधानसभा की 22 समितियां गठित
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को विधानसभा की 22 समितियां गठित कर दी है। इसका आदेश जारी होने के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि समितियों के सभापति जिन्हें बनाया गया है, उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने के आसार अब कम ही हैं। 22 समितियों में से सात राजद, छह भाजपा, पांच जदयू, दो कांग्रेस तथा एक-एक माले और हम के नेताओं को सभापति बनाया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति और सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति का गठन 31 मार्च 2022 तक के लिए प्रभावी होंगी। शेष समितियां 31 मार्च 2021 के लिए प्रभावी होंगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here