फिर हुआ कोरोना के कर्मवीरो पे हमला

0
751
muradabad

सीएम ने दिए कार्रवाई का आदेश
बिहार के औरंगावाद में कोरोना के कर्मवीरो पर बुधवार को हमला किए गए, हमले के बाद सुरक्षा के सवाल पर डाॅक्टरो ने जांच करने से हाथ खड़े कर दिए, सीएम नीतीश कुमार ने हमले को गंभीरता से लेते हुए वहा के डीएम/एसपी को तत्काल हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए, सीएम ने ऐसा ही आदेश सूबे के सभी डीएम को दिए है, बताया गया है कि औरंगवाद के गोह थाने के एकंगी गांव में सैकड़ो लोग बाहर से आए है, सूचना पर वहा डाॅक्टारों की टीम कोरोना टेस्ट के लिए स्वास्थ विभाग के वाहन से गए तो वहा के लोगो ने पहले वाहन पर हमला किए और तोड़ दिए, नतीजतन गए डाॅक्टरों के टीम को गाड़ी छोड़ वैरन वापस लौटना पड़ा। दूसरी घटना मोतिहारी के हरसिद्वि जाकर पाकर क्षेत्र में हुई, कोरोना और चमकी को लेकर वहा के बीडीओ बैठक कर रहे थे, हमलावरों ने वहा हमला बोल दिया, बीडीओ और कई पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए, बेगुसराय में भी कोरोना के कर्मवीरो पर पत्थर बाजी किए गए, जिसमें कई पुलिकर्मी जख्मी हो गए,। खगड़िया में भी कोरोना के कर्मवीरो पर पत्थर बरसाए गए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here