पेशी के दौरान कोर्ट से फरार हुआ माफिया डॉन

0
221
patna-police

सस्‍पेंड हुए दो अवर निरीक्षक, 12 और सस्पेंड

INAD1

पटना. रोज सुनते आ रहे है, कभी हाजत से तो कभी पुलिस जीप से अपराधी भाग निकलने में कामयाब हो गए और पुलिस थाने में एफआईआर कर छानबीन कर रही है, लेकिन फिर बिहार में पुलिसिया चौकसी एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. ताजा मामला यह है कि पटना के दानापुर कोर्ट की हाजत से हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई मामलों में बंद एक माफिया डॉन चंपत होने में कामयाब हो गया, उसे बेउर जेल से पेशी के लिए लाया गया था, लेकिन माफिया विवेक सेंधमारी कर कोर्ट कैंपस से फरार हो गया . वो कोर्ट हाजत में बंद था. उसने फरार होने के लिए पहले दीवार को तोड़ा दिया उसके  बाद आराम से पेड़ पर चढ़ा और दीवार फांद कर दूसरी तरफ की दीवार से कूद गया और फरार हो गया. विवेक के फरार होने पर पुलिस काफी परेशान है, क्‍योंकि वह कुख्‍यात डॉन है । विवेक दानापुर के कंपनी बाग के रहने वाले सेठ राय का पुत्र है. इसके ऊपर दानापुर, शाहपुर रूपसपुर समेत कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. घटना की जानकारी के बाद दानापुर पुलिस पहुंची और छापेमारी में जुट गई है. पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी तक उसका अता पता नहीं चला है. पुलिस ने अपराधी के घर पर भी छापेमारी की है लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है

वो सोमवार को जेल से दानापुर एडीजे 3 कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के पहले कोर्ट के हाजत में उसे रखा गया था जहां से मौका देखकर वो फरार हो गया. घटना के दौरान हाजत में लगभग 40 कैदी बंद थे लेकिन केवल विवेक वहां से फरार हो गया, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here