पूर्व मंत्री के पुत्र चैतन्य राजद में गए

0
571
chetnayh

उनके पिता 3 बार रह चुके एमएलए

INAD1

 बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और डुमरांव विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक रह चुके स्व. बसंत सिंह के भतीजे चैतन्य सिंह ने चार रोज पहले पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद ज्वाइन किया। इसको लेकर  लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के स्थानीय कार्यकर्ताओं में न सिर्फ खुशी की लहर व्याप्त है। बल्कि कार्यकर्ताओं ने इनके आने से पार्टी को लेकर स्तर पर मजबूती मिलने की बात कही। वही आरजेडी अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महासचिव सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने कहा चैतन्‍य सिंह के आने से पार्टी और मजबूत होगी, रविवार को राजद ज्वाइन करने के बाद चैतन्य सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विचारों से प्रभावित होकर राजद की सदस्यता ग्रहण की है। वर्तमान परिवेश में राष्ट्र के नौजवानों के प्रति राजद के सोच का समर्थन कर रहा हूं। यहां के युवा बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में इसी एजेंडे पर राजद और घटक दल को बिहार में अपार जनसमर्थन भी मिला।

विकास के लिए एजेंडा बनाकर राजद करेगा कार्य 

चैतन्य सिंह ने कहा कि फिलहाल बेरोजगारी दूर करना, बदहाल स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति सु²ढ़ करना, शिक्षा की दोहरी नीति को समाप्त कर एकरूपता देना और किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के साथ ही बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाना और हर खेत को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने को लेकर राजद के एजेंडे पर कार्य किया जाएगा। यह बता दें कि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए युवा राजद नेता के बड़े पिता और राष्ट्रीय किसान नेता रणजीत सिंह राणा भी बहुत पहले से आंदोलन करते आ रहे हैं। राजद ज्वाइन करने के बाद खुशी व्यक्त करने वालों में नथुनी मियां, लालबाबू मियां, भरत लाल, काशीम मियां, अशोक सिंह, महेश सिंह, बालेश्वर यादव, बुंदेला यादव, बड़कन सिंह और पिंटू सिंह सहित कई लोगों का नाम शामिल है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here