पुलिस ने रोकी तेजस्वी और समर्थको की गाड़ी

0
647
tejewavi

बिहार में कोरोना काल में भी सियासत
गेपालगंज टिपल मर्डर कांड में बिहार में सियासत तेज हो गई है, शुक्रवार को राबड़ी आवास के बाहर भारी मात्रा में रैपिड एक्शन फोर्स और बिहार पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए है, पूर्व निर्धारित कार्यकर्म के अनुसार विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपने समर्थको के साथ राबड़ी आवास से गोपालगंज जाने के निकले तो वहा पहले से तैनात जवानो ने उनके कार को आगे बढ़ने रोक दी, साथ निकले उनके विधायको को भी पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दी, वहा एकत्रित भीड़ ने लाॅक नियमो की धज्जिया उड़ा दी। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कार रोके जाने पर कहा, वे पहले ही इसकी सूचना सरकार को दे दी है, फिर भी मुझे लाॅक डाउन के नाम पर रोका जा रहा है, और लाॅक अपराधियों के लिए नही है, गोपालगंज में तीन लोगो की हत्या कर दी गई, लेकिन दोषी विधायक पकड़े नही गए, पत्रकारों के लाॅक नियम के सवाल पर तेजस्वी ने कहा, गोपालगंज उनका गृह जिला है और वहा उनका नाॅनिहाल भी है, वहा जाने से उनका कोई नही रोक सकता। पीड़ितो मिलने जाना है, लेकिन सरकार वहा लाॅेक के नाम पर जाने से रोक रही है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here