पुलिस ने की टीईटी अभ्यार्थियो पर लाठीचार्ज

0
519
charge

कई नियोजित शिक्षक हुए घायल
पटना कें गर्दनीबाग धरना स्थल पर मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी दोपहर बाद धरना स्थल के गेट पर आकर सरकार बिरोधी नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज के दौरान एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी घायल हो गये। घायल अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। धरना स्थल पर मंगलवार सुबह से ही अभ्यर्थियों द्वारा नारेबाजी और मांग पूरा करने को लेकर प्रदर्शन चल रहा था। दोपहर दो बजे धरना स्थल के गेट पर कुछ अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन तेज कर दी गयी। इसके बाद पुलिस ने दोनों गेट बंद करके लाठीचार्ज शुरू किया। धरना स्थल से सभी अभ्यर्थियों को हटाया गया। ज्ञात हो कि प्रदेश भर के टीईटी अभ्यर्थी 18 जनवरी से गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे। चार दिवसीय आंदोलन और धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन अभ्यर्थियों की संख्या दुगुना हो गया था।
हम शांतिपूर्ण कर रहे थे प्रदर्शन
अभ्यर्थियों की मानें तो हम लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ बिहार के अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने बताया कि चार दिनों के धरना प्रदर्शन के लिए हमने प्रशासन से अनुमति ली थी। हम लोग शांतिपूर्ण बैठे थे। तभी पुलिस आकर लाठीचार्ज करने लगी। पुलिस प्रशासन ने धरना स्थल के दोनों गेट को बंद करके लाठीचार्ज किया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here