पुलिस का सबौर में मिनी गन फैक्टी पर छापा

0
613
fac

भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त
भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के रजंदीपुर गांव में पुलिस ने रविवार की देर रात छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देसी कट्टा, मास्केट तैयार करने वाली मशीन निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी निताशा गुड़िया ने सबौर थाना परिसर में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र से छापेमारी कर जयराम मंडल रजंदीपुर वार्ड नंबर 6 निवासी को हथियार बनाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि रजंदीपुर के दियारा क्षेत्र में हथियार बनाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से 315 बोर के देसी मास्केट दो, देसी कट्टा 4, दो गोली, दो खोखा, अर्धनिर्मित देसी कट्टा एक, तलवार एक, ड्रिल मशीन तीन, बेस मशीन एक, रेती बड़ा छोटा 6, पिलास दो, हथौड़ा तीन, शुंभी छोटा बड़ा 3, रिपीट 15, छेनी छोटा बड़ा 3 एवं ड्रिल मशीन की 10 छोटी-बड़ी पती बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक वर्ष पहले मुंगेर जाकर हथियार निर्माण की ट्रेनिंग ली थी। उसके बाद रजंदीपुर, बाबूपुर, इंग्लिश फरका दियारा क्षेत्र में छुपकर हथियार निर्माण कर अपराधियों को सप्लाई कर रहा था। इस मौके पर विधि-व्यवस्था डीएसपी निसार अहमद शाह, इंस्पेक्टर अमरनाथ साह, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार झा, छोटा दरोगा जिया उल इस्लाम खां एवं एसआई मनीष कुमार सिंह मौजूद थे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here