पुलिस एमएलए अनंत के खिलाफ एक्शन में

0
670
anant-sigh

उनके दो और खिदमतदार धराए
मोकामा के निर्दल विधायक बाहुबली अनंत सिंह की मुश्किले और बढ़ गयी, फिलहाल पुलिस उन्हें गिरपफतार तो नही की है, लेकिन पुलिस उन्हें कभी भी लोकसभा में पारित किए गए नए कानून यू0ए0पी0ए के तहत गिरपफतार कर सकती है, पुलिस ने उनके नदवा गांव से जब्त किए गए अवैध हथियार को लेकर बाढ़ थाने में विधायक और कई अन्य के खिलाफ उक्त नए कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर दी है, पुलिस ने उनके दो और खितमतदारो को हिरासत में ले लिया है, और दोनो से पूछताछ चल रही है, पूछताछ के दौरान दोनो ने कई राज खोले है, फिर इसके बाद पुलिस दोनो को न्यायलय ले गयी, शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी के दौरान विधायक के घर से ऐके 47 के अलावे कई ग्रेनेड भी बरामद हुए थे, ग्रेनेड बिहार में पहली वार किसी विधायक के घर से बरामद हुए है, पुलिस सूत्रो की माने तो बरामद किए गए ऐके 47 जबलपुर निर्मित है, जिसकी जांच सेना के एक अधिकारी करने पहुंचे है, हालांकि पुलिस मुख्यालय ने सारे मामले की जांच वहा के एएसपी लिपि सिंह को दे दी है, एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि एमएलए के खिलाफ कोई भी कार्रवाई कानून के अंतर्गत होगी। इस मामले में कई केंद्रीय जांच एजेंसियो से संपर्क किए जा रहे है, सूत्रो ने बताया कि यू0ए0पी0ए जो नए कानून लाए गए है, उसमें जांच का अधिकार एनआईए को दिए गए है, एनआईए को ऐसे कांडो में सीधे किसी अभियुक्त को हिरासत में लेने का अधिकार दिए गए है, हालांकि पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम कर रखी है, एफआईआर होने के बाद पुलिस सीधे तो गिरपफतार कर सकती है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई करने से पहले कोट जाना चाह रही है, सूत्रो की माने तो मुंगेर पुलिस ने कुछ माह पूर्व 70 ऐके 47 जब्त किए थे, पुलिस इस मामले को उस घटना से भी जोड़ कर देख रही है।

INAD1

खेल के पीछे जेडीयू नेता ललन का हाथ
बोले निर्दल विधायक अनंत सिंह

निर्दल विधायक अनंत सिंह ने शनिवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, उनके धर जो छापेमारी की गयी, उस खेल के पीछे जेडीयू सांसद ललन सिंह का हाथ है, उनके खिलाफ दनकी पत्नी लोकसभा चुनाव में उतरी थी, ललन सिंह उसी का बदला मुझसे ले रहे है, उन्होंने पुलिस छापेमारी पर सवाल उठाते हुए कहा, घर में ताला लगे है तो उसके अंदर हथियार आए कहा से। जेडीयू के टिकट पर वे दो वार चुनाव लड़े और जीत भी गए, उस समय अनंत ठीक था, उनके दल से गए कि प्रहार होना शुरु हो गए, मोकामा के लोग मुझे अच्छे से जानते है, जेल में होते हुए भी वहा के लोगो ने मुझे जिताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here