पीएम मोदी ने दिए बिहार को कई चुनावी सौगात

0
646
modinew

बोले महासेतु जोड़ेगा कोशी-मिथलांचल को
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित सुपौल-सरायगढ़-आसनपुर कुपहा कोसी महासेतु पुल पर ट्रेन परिचालन को हरी झंडी दिखाकर उसे राष्ट्र को समर्पित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि कोसी रेल महासेतु कोसी और मिथिलांचल की संस्कृति को जोड़ने वाला महासेतु है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था। पीएम मोदी ने बताया कि 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इसका शिलान्यास किया था, लेकिन पहले की सरकारों की उपेक्षा के कारण रेलखंड पर ट्रेन चलाने का मामला धीमा पड़ गया था। एनडीए के पहले कार्यकाल में इस परियोजना पर काम शुरू हुआ और दूसरे कार्यकाल में आज इस पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। इससे ना सिर्फ लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि कोसी क्षेत्र में व्यापार, उद्योग और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर सीएम बिहार को कई नई रेल परियोजनाओं के सौगात पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए मुंगेर के जमालपुर स्थित इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को फिर से शुरू कराने का आग्रह किया। कार्यक्रम को लेकर सुपौल स्टेशन पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, कई विधायक और पूर्व विधायक सहित भाजपा जदयू के नेता मौजूद थे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here