पीएम जल्द करेंगे चार लेन पुलो का शिलान्यास

0
743
nand-kishor

बोले पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने पटना में शनिवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव से पहले बिहार के दो और चार लेन पुलो का शिलान्यास करेंगे, पीएम ने बिहार के लिए जो पैकेज घोषित किए है, उसमें राज्य में दो नदियों पर बनने वाले भागलपुर और फुलौत चार लेन सेतु की निविदा मिल गयी है। और दोनों पुलों के निर्माण पर 2594.76 करोड़ खर्च होना है, मंत्री ने कहा कि चार लेन का एक पुल भागलपुर में विक्रमशिला सेतु के समानान्तर गंगा नदी पर 1116.72 करोड़ की लागत से बनेगा। जबकि दूसरा चार लेन वाला पुल राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 106 के फुलौत में 1478.4 करोड़ की लागत से कोसी नदी पर बनेगा। मंत्री ने कहा कि भागलपुर में प्रस्तावित गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के समानान्तर 4 लेन पुल निर्माण के लिए कुल सात निविदाकारों ने भाग लिया, जिसमें एसपी सिंगला कन्स्ट्रक्शन हरियाणा, एफकान्स इन्फ्रास्ट्रक्चर मुम्बई, एनसीसी हैदराबाद, अशोका एभ्रस्कॉन नासिक, एलएण्डटी, चेन्नई, गैमन-टीएलएल मुम्बई, एचसीसी-राजबीर मुम्बई मुख्य है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here