पटना यूनिवर्सिटी को नही मिला केंद्रीय दर्जा

0
656
tejashvi

बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में मंगलवार को नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, उनके चहेते पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सिने स्टार सुशांत केस में तो रिया च्रकवर्ती को औकात में ला देने की बात किए थे, लेकिन औकात में लाने के बदले खुद चल दिए, पूर्व डीजीपी के इस बयान पर काफी बवाल भी हुआ था। पूर्व डीजीपी को अपने बयान पर सफाई भी देना पड़ गया, लेकिन इस वार मामला कुछ और है, नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की राजनीति में औकात शब्द का इस्तेमाल करते हुए नीतीश सरकार समेत एनडीए के सांसद, नेताओं और मंत्रियों को सीधी चुनौती दे डाली है। दरअसल तेजस्वी यादव ने कहा एनडीए सरकार से पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की चुनौती देते हुए औकात की बात कह दी है। तेजस्वी ने कहा कि- बिहार की डबल इंजन सरकार, छूक-छूक चल रही है, 40 में से 39 लोकसभा सांसदों, 9 राज्यसभा सांसदों, बिहार से केंद्र में आधा दर्जन मंत्रियों, दो-दो उपमुख्यमंत्रियों और मुख्यमंत्री की क्या इतनी नैतिक और राजनीतिक औकात है कि पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिला सके? वही आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, 16 सालो से नीतीश कुमार सीएम है, झूठ वादे करके चुनाव तो जीत जाते है, लेकिन कुर्सी पकड़ने के बाद चुनाव में किए वादे भूल जाते है, उनके राज में बिहार की शिक्षा व्यवस्था तो बिल्कुल चैपट है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here