पटना एम्स के डाॅक्टर गए हड़ताल पर

0
620
patana-doctor-strike

इमरेजेंसी और ओपीडी सेवा ठप
आईएमए के आह्वान पर गुरुवार की शाम 5 बजे से पटना एम्स के सभी डाॅक्टर चल दिए हड़ताल पे। वैसे तो एनएमसी बिल के खिलाफ पुरे देश के अस्पतालो के डाॅक्टर हड़ताल पर है, डाॅक्टरों के हड़ताल के कारण मरीजो की परेशानी काफी बढ़ गयी है, क्योंकि उनके समर्थन में निजी अस्पतालो के चिकित्सक भी हड़ताल पर चले गए है, डाॅक्टरो ने राजकीय अस्पतालो के ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं ठप कर दी है, मुजपफरपुर के वरीय अधिवक्ता सह जिला चित्रगुप्त एसोशिएशन के महामंत्री डा0 अजय नारायाण सिन्हा ने डाॅक्टरो के हड़ताल पर कहा, मरीजो ने उन्हें क्या बिगाड़ा है, सदर अस्पताल के अंदर इमरजेंसी सेवा ठप होने से कई मरीज के अभिववाक इलाज के लिए भटक रहे है, अखिर मरीजो को इलाज के लिए कहा ले जाए। वही दूसरी ओर आईएएम के अध्यक्ष डा0 शालिग्राम विश्वकर्मा, सचिव डा0 ब्रजनंदन कुमार ने आंदोलन को सफल बताया और कहा, जब तक मांगे पुरी नही होगी, डाॅक्टरों का आंदोलन चलता रहेगा। बिहार स्वास्थ सेवा संध ने भी इस हड़ताल को नैतिक समर्थन दिए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here