पंचायत राज में सृजित किए 388 पर

0
741
nitish-cab

कैबिनेट में लिए गए कई निर्णय
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक में कई निर्णय लिए गए, बैठक में आएं 14 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी। बिहार पंचायती राज अंकेक्षण संवर्ग सेवा के अंकेक्षक के 373 , वरीय अंकेक्षण अधिकारी के 174, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी के 140 और एक मुख्य अंकेक्षण पदाधिकारी के पद के सृजन पद सृजित किए गए, सुप्रीम अदालत द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में बैठक में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में पर्यावरण विज्ञान विषय पढ़ाने के लिए सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी मंजूरी दी गई। इसके लिए कुल 229 पद स्वीकृत किये गए हैं। राज्य में अनियमित मानसून को लेकर बाढ़-सूखा जैसी स्थिति में फसलों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान एवं आकस्मिक फसल योजना के लिए किसानों को दी जाने वाली डीजल अनुदान की राशि बढ़ा दी गयी है, किसानों को 50 के बदले 60 रुपये दिए जाएंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here