पंचायत चुनाव : उम्मीदवार को प्रचार के लिए मिला मात्र नौ दिन

0
577
pancyat

फाईल किए जाएंगे 13 सितंबर तक नामांकन

INAD1

चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए उम्‍मीदवारो के लिए समय निर्धारित कर दिए है,  दूसरे चरण में भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए मात्र 9 दिनों का समय मिलेगा। दूसरे चरण में मंगलवार यानी 7 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार नॉमिनेशन पेपर फाइल करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर है। 16 सितंबर की स्क्रूटनी के बाद 18 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। मैदान में डटे उम्मीदवारों को 18 सितंबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। उसके बाद प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार की आखिरी तारीख 27 सितंबर तय किया है। 27 सितंबर शाम के बाद सार्वजनिक रूप से प्रचार की अनुमति नहीं होगी। हालांकि प्रत्याशियों को मतदाताओं के घर जाकर व्यक्तिगत संपर्क के लिए 28 सितंबर शाम तक का समय दिया गया है। पंचायत चुनाव में रुचि रखने वाले लोगों का मानना है कि जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के 9 दिन की अवधि कम पड़ रही है। उन्हें ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा। इसकी भरपाई के लिए भावी उम्मीदवारों ने पहले से ही अपना गुप्त अभियान शुरू किया हुआ है। आयोग ने यह भी कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइन नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here