नेपाल से मुजफ्फरपुर पहुंची शालिग्राम शिलाएं 

0
270
shaligram

महाआरती के बाद निकली यात्रा

INAD1


बिहार में नेपाल से शालिग्राम श‍िलाएं देर रात पहुंच चुकी है, श‍िलाएं का अंतिम पडाव अयोध्या है, नेपाल के जनकपुर से अयोध्या के लिए निकली गई है, शिलाएं देर रात मुजफ्फरपुर पहुंची. इस दौरान पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. मुजफ्फरपुर पहुंचे शालिग्राम शिलाओं को देखने के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि अयोध्या में इन्ही शिलाओं से रामलला और माता सीता की मूर्ति बनाई जाएगी. इन शिलाओं को शहर के जिस रास्ते से ले जाया गया वहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शिलाएं गोपालगंज के रास्ते उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाएगी जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ स्वागत और महा आरती करेंगे।

पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भीड़
कहा जाता है कि 26 जनवरी को नेपाल के काली गंडकी नदी से आध्यात्मिक पत्थर शिला को वैदिक मंत्रोचार और कई अनुष्ठान के साथ निकालाया है. जो मधुबनी दरभंगा के रास्ते होते देर रात मुजफ्फरपुर में पहुंची. जहां जगह-जगह पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया. कांटी थाना क्षेत्र के मां छिन्मस्तिका मंदिर में शालिग्राम शिला ले जा रही गाड़ियों का ठहराव किया गया. वैदिक मंत्रोचार के साथ ही महा आरती करके गोपालगंज के लिए रवाना किया गया. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here