नीतीश कैबिनेट में लिए गए 17 नए मंत्री

0
484
nitishcab

राज्यपाल ने दिलाई शपथ
काफी खीचातान के बीच मंगलावार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गए, भाजपा कोटे 9 और जेडीयू कोटे से 9 विधायक मंत्री बनाए गए है, शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12, 30 बजे राजेन्द्र मंडप में आयोजित हुआ। राज्यपाल ने नियुक्त किए सभी मंत्रियों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई। दिवगंत सिने स्टार सुशांत सिंह राजपूत के भाई भी नए मंत्रीमंडल में शामिल किए गए है, मंत्रिमंडल विस्‍तार के साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया, भाजपा कोटे से सबसे पहले शपथ लेने वाले शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग मिला है। अभी नीतीश सरकार में सीएम को छोड़ 13 मंत्री थे, इनमें जेडीयू के चार और भाजपा के सात मंत्री है, जबकि हम और बीआईपी कोटे से एक-एक मंत्री है, विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 31 हो गई है, देखे नीचे शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के नाम और विभाग
भाजपा कोटे से बने मंत्रियों के विभाग-
शाहनवाज हुसैन-उद्योग
सुभाष सिंह – सहकारिता
नितिन नवीन – पथ निर्माण
नारायण प्रसाद – पर्यटन विभाग
नीरज सिंह बबलू – पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग
प्रमोद कुमार – गन्ना उद्योग विभाग
सम्राट चैधरी – पंचायती राज विभाग
आलोक रंजन झा -कला संस्‍कृति एवं युवा विभाग
जनक राम – खान एवं भूतत्‍व विभाग
जदयू कोटे से बने मंत्रियों के विभाग-
लेसी सिंह – खाद्य और उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग
सुमित सिंह – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
संजय झा – जलसंसाधन, सूचना और जनसंपर्क सहकारिता
श्रवण कुमार – ग्रामीण विकास विभाग
मदन सहनी – समाज कल्‍याण विभाग
जयंत राज – ग्रामीण कार्य विभाग
जमा खान – अल्‍पसंख्‍यक विभाग
सुनील कुमार – मद्य निषेध उत्‍पाद विभाग
शाहनवाज ने उर्दू में ली शपथ
सबसे पहले बीेजेपी एमएलसी शाहनवाज हुसैन ने शपथ ली। उन्‍होंने उर्दू में ली शपथ ली। इसके अलावा भाजपा के नितिन नवीन, सम्राट चैधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, जनकराम और नारायण प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा जदयू से श्रवण कुमार, मदन सैनी, लेसी सिंह, महेश्वर हजारी, संजय कुमार झा, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज और सुनील कुमार ने शपथ ली।
नए मंत्रियों से सीएम नीतीश ने की ये अपील
मंत्रिमंडल विस्‍तार के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि सभी को बधाई देता हूं। सभी लोग निष्ठा के साथ बिहार की सेवा करें, दायित्व का निर्वहन करें।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here