नियमत केस तो झारखंड सरकार पर होना चाहिए

0
587
tej-pratap

बोले लालू के बड़े लाल तेजप्रताप
बिहार के पूर्व मंत्री और लालू के बड़े लाल तेजप्रताप ने पटना में सोमवार को पत्रकारो से कहा, वे पिता से मिलने रांची गए थे, और नियमत इसकी सूचना वहा के मुख्य सचिव को दे दी थी, फिर भी वहा की पुलिस लाॅक डाउन नियमों के उल्लंधन को लेकर उनके और समर्थको के खिलाफ केस दर्ज कर ली है, जो बिल्कुल नियमो के बिरुद्ध है, झारखंड पुलिस ने जो केस मेरे खिलाफ दर्ज की है, नियमत यह केस तो झारख्ंाड सरकार के खिलाफ दर्ज होना चाहिए, क्योेंकि वहा जाने की सूचना मुख्य सचिव को दे दी थी, तेजप्रताप ने कहा, जब मैं अपने पिता से मिलने गया था तो वहां की सरकार से ठहरने के लिए एक गेस्ट हाउस की मांग की थी। लेकिन ये उपलब्ध नहीं कराया गया। मैं रोड पर तो नहीं सो सकता था, उनके काफिले में चार गाड़ी थी। जो भी लोग आए थे इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। विदित है कि झारखंड पुलिस ने बीते 29 अगस्त के तेजप्रताप यादव पर कई धाराओं 188, 269, 270 और आइपीसी की धार 34 के तहत रांची के चुटिया थाने में सर्किल ऑफिसर की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, सीओ को कोविड-19 नियमों की अनदेखी कर तेज प्रताप को होटल में कमरा उपलब्ध कराने की सूचना मिली थी। इस संबंध में पूछने पर सीओ ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि तेजप्रताप और उनके साथ आए अन्य लोग संबंधित अथॉरिटी के अनुमति के बिना ही होटल में ठहरे थे। इसके अलावा उन्होंने होम क्वारंटाइन का भी पालन नहीं किया।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here