निगमकर्मियों की हड़ताल हुए अवैध घोषित

0
641
manesh_meena

काम पर नही लौटे तो कार्रवाई:एनसी
एक्शन में मुजफ्फरपुर नगर निगम के नगर आयुक्त । उन्होंने रविवार को हड़ताल पर गए सभी कर्मियों को काम पर लौटने की चेतावनी दी है और कहा कि निर्देश का उल्लंधन होने पर कठोर कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त ने कर्मियों के हड़ताल को अवैध घोषित कर दिया है, एनसी ने बताया कि हड़तालियों की वार्ता 5 सितबंर को नगर विकास मंत्री और विभाग के प्रधान सचिव के साथ हो चुकी है, जिसमें कई बिन्दुओ पर समझौता हो गए है, फिर भी हड़ताल पर है, जो खेद जनक है। एसी ने कहा हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था ठप है, शहर के कई चैक-चैराहे पे कुड़ो का अंबार लग गए है, जिससे माहमारी फेैल सकती है। लेकिन कर्मियो ने समझौता होने के बाद भी काम पर नही लौटे है, जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा, निगमकर्मियों के हड़ताल को अवैध करार दे दिया गया है और सभी को शीध्र काम पर लौटने को कहा है। ऐसा नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा,ं सिटी मैनेजर, सफाई प्रभारी एवं सभी सफाई निरीक्षकों को आदेश दिया है कि अविलंब कूड़ा उठाव का काम शुरू कराए। जो लोग हड़ताल पर नहीं हैं, उनकी सेवा लेना सुनिश्चित करें। यदि मजदूरों का अभाव है तो दैनिक मजदूरी पर बाहरी मजदूरों को रखकर सफाई कार्य कराना सुनिश्चित करें।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here