नगर निगम दायित्वों का निर्वहन करने में फेल

0
616
rajnikant

बोले आरजेडी के वरिष्‍ठ नेता रजनीकांत      

INAD1

याहियापुर में शनिवार को आरजेडी अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महासचिव सह वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव  की अध्‍यक्षता में शहर में आय दिन हो रहे जल जमाव सतस्‍या को लेकर बैठक हुई, बैठक में कई अधिवक्‍ताओ समेत समाजसेवियों ने हिस्‍सा लिया, बैठक में शहर के जल जमाव से उत्पन्न नारकीय स्थिति से शहरवासियों की परेशानी पर चर्चा हुई,  बैठक में कई अधिवक्‍ताओ ने अपने विचार रखते हुए कहा जल जमाव से लोगो का  जीना मुश्किल हो गया है,  यहा से अधिवक्ताओ को कोर्ट पहुंचने में काफी मशक्‍त करनी पडती है, शहर का कोई ऐसा गली नहीं है जहां बदबूदार पानी ना हो,  शहर के अधिकांश रोड गड्ढे में तब्‍दील हो गए है, जिस कारण कई लोग दुर्घटना के चपेट में आ गए है,  नगरनिगम अपने दायित्व को निभाने में असफल है। स्मार्ट सिटी के नाम पर छोटे दुकानदारों को नगर निगम द्वारा जबरन हटाने का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है वो भी जब पूरा शहर वर्षा के पानी से जलमग्न है,  प्रशासन को छोटे दुकानदारों को हटाने से पहले उनलोगों को पुनर्वास करने की व्‍यवस्‍था करनी चाहिए,  बिहार की डबल इंजन की सरकार ने बिहार को बाढ़ की निजात के लिए कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठा पायी है, हर वर्ष बिहार की जनता यही आशा और उम्मीद की साथ जीती है कि अगले वर्ष बाढ़ से निजात मिल जाएगी, लेकिन कुछ नही होता है, दुर्भाग्य है कि आज तक बिहार की जनता को बाढ़ और सुखार से निजात नहीं मिली, बिहार की जनता को बाढ़ के नाम पर राहत की खानापूर्ति की जाती है। बैठक में भाग लेने वालें प्रमुख लोगो में वरीय अधिवक्‍ता अखौरी विवेक रंजन सहाय, संजीव कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार, पप्पू कुमार, पंकज कुमार, दिनेश राऊत, बिमलेश कुमार सिंह, मदन कुमार, रमा शंकर राय, गौतम सिंह, सुनील कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, आदि शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here