धरातल पर नही उतरा सरकार का कोई कार्यक्रम

0
675
tejashwi

बोले विपक्ष के नेता तेेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने महागठबंधन के नेताओं के साथ शनिवार को होने वाली मानव श्रृंखला पर बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सरकार का कोई भी कार्यक्रम जमीन पर नहीं उतरा है। यहां केवल कुर्सी बचाने का खेल चल रहा है। ऐसे में जनता को इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 2006 में ही एपीएमसी कानून को खत्म कर दिया गया था। नीतीश कुमार को सामने आकर बताना चाहिए कि इससे किसानों को लाभ हो रहा है या नहीं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है। उन्हें पलायन करना पड़ता है। मजदूर बन के काम करने को मजबूर हैं। वही राजद के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार की हालत यह है कि अभी तक धान क्रय नही किए गए है, किसानो का धान दलाल उठा ले जाते है, दो महीने में गेहूं की कटाई होने वाली है, अभी तक किसानो का धान सरकार खरीदने में नकामयाब है तो गेहूं की खरीददारी का क्या हश्र होगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here