दो-तीन महीने में गिर जाएगी नीतीश सरकार

0
472
tejaswavi

बोले प्रतिपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव

INAD1

दिल्‍ली से लौटने के बाद बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव ने पहले तो कहा,  बिहार में शासन नाम का कोई चीज नही है,  फिर इसके बाद उन्‍होंने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राधोपुर में बहुत बडी बात कह दिया कि नीतीश सरकार दो-तीन महीने में गिर जाएगी । उनके इस बयान से राजनीति सियासत तेज हो गई है। सत्‍ता पक्ष का कहना है कि वे सपना देख रहे हैं। एनडीए की सरकार पूरी तरह मजबूत है। अपने विधानसभा क्षेत्र में तेजस्‍वी ने दिए बयान में कहा,  एनडीए की ज्‍यादातर एमएलए सरकार के रवैये से खफा है, वहां जनता उनके समक्ष समस्‍याएं रख रही थी। समस्‍याओं को लेकर आक्रोश जाहिर कर रहे थे। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि घबराइए मत, यह सरकार दो से तीन महीने है,  उनके इस बयान के बाद से राजनीतिक में गरमाहट आ गई है। मालूम हो कि लंबे समय तक दिल्‍ली में रहने के बाद तेजस्‍वी हाल ही में पटना लौटे हैं। यहां लौटते ही उन्‍होंने चिराग पासवान को आमंत्रण दे दिया। इसके साथ ही राज्‍य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कोरोना, बेरोजगारी, टीकाकरण आदि के मुद्दे पर सरकार को घेरा। इस बीच उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पूर्व सीएम मांझी भी लगातार भाजपा पर हमला बोलते रहे हैं,  इस क्रम में उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर पर भी आपत्ति जताई थी। इसके अलावा भी कई मौके पर उन्‍होंने तल्‍ख तेवर दिखाए। वहीं तेजस्‍वी के बड़े भाई तेजप्रताप से उनकी मुलाकात भी खूब चर्चा में रही,  वही राजद के वरिष्‍ठ नेता सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने भी तेजस्‍वी के बयान का समर्थन करते हुए कहा, लोजपा को तोडना नीतीश सरकार को महंगा पडेगा,  वैसे भी एनडीए से कई मंत्री खफा है,  जो जल्‍द पाला बदलेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here