देश भर के लाखो डाॅक्टर गए हड़ताल पर

0
737
doctor-strike

सभी अस्पतालो क ओपीडी सेवा ठप
प्श्चिम बंगाल में डाॅक्टरों के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को देश भर के 10 लाख से अधिक राजकीय और निजी अस्पताल के डाॅक्टर हड़ताल पर चले गए, इस दौरान सभी अस्पतालो की ओपीडी सेवाएं भी ठप रही। डाॅक्टरों के इस हड़ताल से अधिकांश राजकीय अस्पतालो के मरीज बेहाल रहे। अस्पताल आए नए मरीज इलाज के बिना लौट गए। हालांकि बिहार के कई अस्पतालो में यथा पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल और मुजफ्फरपुर के राजकीय अस्पतालो में इमरजेंसी सेवा बहाल रही। पीएमसीएच के अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि ज्यादातर डाॅक्टर आईएमए के सदस्य है, इसलिए संध के आह्वान पर अधिकांश चिकित्सक हड़ताल पर चले गए है, फिर भी पीएमसीएच में इमरजेंसी सेवा बहाल है, एक सवाल पर उन्होंने कहा, बिहार के डाॅक्टरों को हड़ताल पर नही जाना चाहिए था, क्योंकि बिहार में चमकी बुखार से कई बच्चे अक्रांत है, और मौत का सिलसिला जारी हे। सूत्रो ने बताया कि मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में हड़ताल के कारण कई डाॅक्टर नही आए, वहा मरीज के अभिववाको ने इसके खिलाफ जोरदार हंगामा किया, लोग कह रहे थे, चमकी बुखार से कई बच्चे की मौत तो गयी, लेकिन शव का पोस्टमार्टम नही किए गए। इस भीषण गर्मी में लाश सड़कर बदबू दे रही है, वहा के अधीक्षक उतेजित लोगो से वार्ता कर मामले को शांत किया। अधीक्षक ने आक्रोशित के शिकायत के आलोक में पोस्टमार्टम विभाग के चिकित्सको को फौरन कार्रवाई करने का आदेश दिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here