देश को फिर लाॅक किए जाने का संकेत

0
742
amit-shah

गृहमंत्री ने सभी सीएम से की बात
देश 31 मई तक लाॅक डाउन में है, केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते कोरोना आंकड़े को देखते हुए फिर 1 जून से दो सप्ताह और देश को लाॅक डाउन में रखने का संकेत दिए है, बिहार और अन्य राज्यो में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को वीडिया कान्फ्रेंस के माध्यम से राज्यों के अधिकांश सीएम से बात की। अधिकांश सीएम उनके समक्ष अपना मत लाॅक बढ़ाने के पक्ष में दिया, गृहमंत्री इसके बाद पीएम के घर गए और उनसे देश में लाॅक डाउन-5 किस के आधार पर लागू किए जाए, इसपर विचार विर्मश किए। केंद्र की सूत्रो की माने तो देश फिर लाॅक किए जाएंगे, लेकिन केंद्र इसमें क्या व्यवस्था देगी यह तो 31 मई के रात पता चल सकेगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here