देश के सभी प्लेट फाॅर्मो पर खुलेंगी दुकाने

0
649
piyushgoyalsj

बोले रेल मंत्री और बढ़ेगी श्रमिक ट्रेन
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में गुरुवार को पत्रकारो से कहा, केंद्रीय रेलवे बोर्ड ने देश के सभी प्लेट फाॅर्मो पर दुकान खोलने की इजाजत दे दी है, और इसके बाद बंद फूड पैक, स्टेशनरी, बुक स्टाॅल, कैटरिन और फूट प्लाजा की दुकाने खुल जाएगी। लेकिन रेल मंत्रालय ने कोरोना को देखते हुए स्टशनो पर खाने-पीने की व्यवस्था खत्म कर दी है, रेल मंत्री ने कहा कोरोना काल में रेल मंत्रालय ने एक बड़ा योगदान दिया है और अभी तक 25 लाख श्रमिको को उनके घर पहुंचा दिया है, देश ने कोरोना की इस लड़ाई में एक बड़ा माॅडल पेश किया है, रेल से देश के कोने-कोने में अनाज भी पहुंचाए गए है, रेल मंत्री ने एक और बड़ा एलान करते हुए कहा, भारतीय रेल दो दिनो में श्रमिको के लिए और ट्रेन बढ़ा देगीं। रेल मंत्रालय ने अन्य यात्रियों के लिए एक जून से 200 और गाड़िया चलाएगी। यात्रियों को फिलहाल टिकटो काउंटर के बदले टिकट आईआरसीटी या मोबाईल एप्प से बंकिंग करना होगा। टिकट कंन्फर्म होने के बाद रेल खुलने से पहले यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना है। यात्रियों को फेस माॅस्क लगा कर आना है। अन्यथा यात्रा करने की इजाजत नही दी जाएगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here