देश के राज्यों में होना चाहिए एक कानून

0
603
ajay-narayan

बोले वरीय अधिवक्ता डा0 अजय
मुजफ्फरपुर सिविल कोट के वरीय अधिवक्ता सह जिला चित्रगुप्त एसोशिएशन के महासचिव डा0 अजय नारायण सिन्हा ने रविवार को पत्रकारों से काश्मीर के सवाल पर बात करते हुए कहा, 70 साल पहले जो संविधान बनाए गए, उसमें समय-समय पर संशोधन होते रहे है, भारत में वैसे तो 29 राज्य है, लेकिन सभी राज्यों में धारा 370 नही लागू किए गए है, तो फिर जम्मु-काश्मीर में 370 क्यो! भारत के सभी राज्यों में अन्य प्रांतो के लोग रह सकते है तो काश्मीर में क्यों नही। केंद्र सरकार ने काश्मीर में धारा 370 खत्म कर एक साहसिक कदम उठाया है। देश के राज्यों में एक ही कानून होना चाहिए, केंद्र सरकार ने वहा दोहरी नागरिकता पर पाबंद लगाकर भी एक बड़ा कदम उठाया है

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here