दिल्ली में चमकी से निपटने के लिए बैठक

0
674
sr-harsh

मुजफ्फरपुर आएंगे एम्स के डाॅक्टर
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डा0 हर्षवर्धन की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली में मुजफ्फरपुर और बिहार के अन्य जिलो में चमकी बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ अधिकारियों के साथ एक हाईलेबल बैठक हुई। बैठक में एम्स के कई बड़े चिकित्सको ने भाग लिया। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चैबे भी शामिल थे। बैठक के बाद मंत्री अश्वनी चैबे ने बताया कि चमकी बुखार की रोक थाम के लिए बिहार और केंद्र सरकार गंभीर है, केंद्र सरकार ने इस रोग के कारणों का पता करने के लिए एम्स के कुछ वरीय डाॅक्टरों को मुजफ्फरपुर भेजने का फेैसला लिया है, एक दो दिनो में डाॅक्टरों का दल मुजफ्फरपुर पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा, एकाएक यह रोग कैसे फैला और किन कारणों से जा रहे डाॅक्टर इसकी खोज करेंगे और उसकी रोक थाम के लिए वहा के चिकित्सको को सुझाव देगंे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here