दिल्ली में और बढ़ाए जाएंगे टेस्टिंग

0
612
amit-new

गृहमंत्री-सीएम की बैठक खत्म
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार दिल्ली में कोरोना के ताजा हालतो पर वहा के सीएम अरविन्द केजरीवाल और उप राज्यपाल के साथ बैठक की। बैठक में दिल्ली के मौजूदा हालतो पर चर्चा हुई, चर्चा के बाद निर्णय लिए गए कि दिल्ली में और 5 गुणा टेस्टिंग क्षमता बढ़ाए जाए, जिससे पता चल सकेगा पाॅजेटिवो की संख्या क्या है, चर्चा के दौरोन सीएम ने कंटेनमेंट पर सवाल उठाए तो गृहमंत्री ने वहा के प्रत्येक घरो का सर्वे कराने का निर्णय दिए, गृहमंत्री ने दिल्ली सरकार को 500 रेल कोच देने का भी फैेसला दिया, जिसमें 8000 हजार वेड होगे। बैठक खत्म होने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा, केंद्र ने जो कोरोना पे गाइड लाईन दिए है, उसी के आलोक में सरकार काम करेगी, कोरोना के मामले में केंद्र सरकार का कदम बेहतर है, गृहमंत्री शाम 5 बजे दूसरे चरण की बैठक करेंगे, जिसमें अन्य राज्यो में कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर विचार किया जाना है, इस बैठक में एम्स के निदेशक, केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डा0 हर्षवर्धन और स्वास्थ मंत्रालय के अधिकारियों को भाग लेना है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here