तो मुजफ्फरपुर का हुआ झील में तब्दील

0
655
muzaffarpu

मंत्री के दावे की खुली पोल
पहली बरसात में मुजफ्फरपुर शहर के कई इलाके हुए जलमग्न। शहर का नाम मोतीझील तो झील में तब्दील हो गए, पटना के भी अधिकांश हिस्से जलमग्न हो गए, नगर विकास मंत्री का सड़को पर पानी नही जमने देने की दावे बरसात में बह गए, मुजफ्फरपुर और पटना के अधिकांश सड़के जलमग्न है, बदरा बरसने से पहले डेनेज की व्यवस्था ककर ली गई्र होती तो सड़को का यह हाल नही होता। नदियो का जल स्तर भी बढ़ रहे है, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा से जल जमाव पर सवाल किए गए तो उन्होंने कोरोना पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा, लाॅक डाउन के कारण चल रहे काम रुक गए थे, सभी संप हाउस काम कर रहे है, थोडी देर में सड़काो पे जमे पानी निकल जाएंगे।ं मंत्री जी और उनके निगम के अधिकारी तो रोज यह दावे करते है, लेकिन हर बरसात में पटना और मुजफ्फरपुर की अधिकांश सड़के डूब जाती है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here