तो बिहार में हुए 2345 कोरोना पाॅजेटिव

0
643
corona

कोरोना से एक दर्जनो की मौत
लाॅक में शर्तो के साथ छूट देने के बाद आंकड़े बढ़ते जा रहे है, बिहार में कोरोना वायरस से 2345 लोग बीमार हो गए, और 24 घंटे में कोरोना के 82 नए केस सामने आए है, कोरोना से मुकाबला के लिए वैक्सीन फिलहाल तैयार नही हुए है, लोगो को बढ़ते आंकड़े को देखते हुए घरो से संभल कर बाहर निकलना होगा। प्रवासियो के आने के बाद झारखंड में भी कोरोना का आंकड़े बढ़ गए, वहा कोरोना से 330 लोग बीमार हो गए, मुजपफरपुर में भी कोरोना के तीन और मरीज बढ गए़ है,, आंकड़े हो गए 34। हालांकि राज्य सरकार ने अन्य राज्यो से आ रहे प्रवासियों के क्वाॅरेंटाइन के लिए दो जोन तय किए है, स्वास्थ विभाग के नए प्रधान सचिव ने केंद्र के सभी अधिकारियों को नए दिशा-निर्देश के आलोक में सेंटरो पर रखने का आदेश दिए है, बिहार आए 61 हजार से अधिक प्रवासियों का टेस्ट हो चुका है, नए प्रधान सचिव ने अधिकारियों को जांच की क्षमता और बढ़ाने का आदेश दिए है। देखे आंकड़े टेबल में:-

INAD1

1 2 3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here