तो बह गए 720 घंटे में 264 कारोड़ का पुल

0
693
tejaaaa

तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में गुरुवार को नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, गोपालंगज में जून महीने में गंडक नदी पपे 264 खर्च कर पूल तो बना दिए गए, लेकिन एक ही बाढ़ में पुल ध्वस्त हो गया, एक महीने के अंदर सरकार के करोड़े रुपए पानी में बह गए, इस पैसे का देनदार कौन होगा। तेजस्वी ने कहा, इमानदारी से काम होता तो पुल ध्वस्त नही होता, और विभाग के मंत्री निष्पक्ष होते तो पुल नही टूटता। पुल निर्माण के लिए सरकारी खजाने से किए गए खर्च की वसूली होनी चाहिए, और इस आरोप में मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए, एक सवाल पर उन्होंने कहा, मंत्री एक बड़े कारोबारी हो गए, कई जगहो पे उनका धंधा चल रहा है। जो कंपनी ने पुल का निर्माण किया है, उसे ब्लैक लिस्टेट करना चाहिए।

INAD1

मंत्री निकले पाॅजेटिव और बिहार में चुनाव हो
बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारो से कहा, कोरोना की मार से लोग कराह रहे है, और इसमें नीतीश सरकार को चुनाव कराने की चिंता सता रही है, इबीएम मशीन ढोने वाले भी कोरोना पाॅजेटिव निकल रहे है, बिहार के कई मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को कोरोना हो गया है, और चाचा को जनता के बदले दिन रात कुर्सी की चिंता सता रही है, चुनाव आयोग भी नही चाहेगा कि बिहार में चुनाव लाशो की ढ़ेर पर हो। वैसे एक गठबंधन को छोड़ बिहार के सभी गठबंधन के नेता चुनाव न कराने के सवाल परं आयोग से मिलने जा रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here