तो पहुंचा कोरोना डिप्टी सीएम के आफिस तक

0
732
sushil-modi

पीए समेत चार कर्मी निकले पाॅजेटिव
बिहार सरकार समय रहते कोरोना नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया तो भविष्य में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को रोक पाना एक बड़ी चुनौती होगा। क्योंकि बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसारना शुरु कर दिया है, जहा सबसे ज्यादा सुरक्षा का इंतजाम किए गए है, कोरोना ने वहा भी दस्तक दे दी है, पहले कोरोना सीएम अवास पे दस्तक दी, सीएम के भतीजी निकल गई पाॅजेटिव, फिर शुक्रवार को कोरोना ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आॅफिस तक पहुंच गई, औैर उनके मुख्य सचिवालय में कार्यरत चार कर्मी पाॅजेटिव निकल गए, उसमें से एक उनका प्राईवेट सेक्रेटरी भी है, फिलहाल पटना के डीएम ने उनके आॅफिस को सील कर दिया है, पटना में तो कोरोना मरीजो के आंकड़े लगातार बढ़ रहा है, फिर 24 घंटे में 132 लोेग पाॅजेटिव पाए गए है, बिहार मेें कुल 704 नए लोग पाॅजेेटिव पाए गए है, बिहार में मरीजो के आंकड़े बढ़कर 13978 हो गए, हालांकि बिहार के स्वास्थ निदेशालय केे दावे के अनुसार उसमें 9 हजार 541 मरीज ठीक भी हुए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here