तो पकड़े गए कोरोना के सौदागर जालिम

0
1151
pandey-new

बोले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
केंद्र के दबाव में सोमवार को नेपाल पुलिस ने कोरोना के सौदागर जालिम मुखिया को उसके घर छापेमारी कर धर दबोचा। जालिम के साथ एक दर्जन से अधिक लोग दबोचे गए है, हालांकि बिहार के पुलिस मानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने इस संबध में स्पष्ट कुछ कहने से तो परहेज किए, लेकिन उन्होंने कहा, सूचना है कि जालिम मुखिया पकड़ लिए गए है, जालिम वैसे नेपाल के परसा में रहता है, फिलहाल वह नेपाल का नागरिकता ले चुका है, इस मामले कोई स्पष्ट नेपाल सरकार ही दे सकती है, वैसे जालिम के अधिकांश गुर्गे बिहार के है और यहा के सभी एसपी को जालिम के गुर्गो की पहचान कर उसे धर दबोचने का आदेश दिए गए है, वेसे बिहार और नेपाल की सभी सीमाएं सील कर दी गयी है, डीएम और एसपी को निर्देश दिए गए है कि वाॅर्डर पर सधन चेकिंग अभियान चलाए जाए, वैसे बिहार के डीजीपी जो कुछ भी कहे, लेकिन नेपाल से बिहार लोग चोरी छिपे आ रहे है, सूत्रों की माने तो बिहार के 5 हजार से अधिक श्रमिक वहा कमाने गए है, जो पैदल धीरे-धीरे बिहार के बेतिया, नरकटियागंज, मोतिहारी, सिक्टा, रक्सौल, सीतामढ़ी के विभिन्न क्षेत्रो में पहुंच रहे है। वैसे तो नेपाल में जो पकड़े गए है, उसमें तीन भारतीय कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here