तेजस्वी ने किए महागठबंधन के सीटो का एलान

0
657
rjd-press

बोले सरकार बनी तो 10 लाख देंगे नौकरी
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव पटना के होटल मोर्या्र में शनिवार को महागठबंधन के साक्षा प्रेस कांन्फेंस में नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा, नीतीश सरकार ने 15 सालो में बिहार को बर्बाद कर दिया, बिहार में यूपीए की सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में 10 लाख युवको को स्थायी सरकारी नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी ने महागठबंधन का सीटो का एलान करते हुए कहा, बिहार के चुनाव में कांग्रेस को 70, माले को 19, सीपीएम को 4, सीपीआई को 6 सीटे दी गई है, और आरजेडी 144 सीटो पर चुनाव लड़ेगी। बीआईपी आरै जेएमएम को आरजेडी अपने कोटे से चुनाव लड़ने के लिए सीट देगी। तेजस्वी ने कहा फिलहाल नीतीश सरकार आईसीयू में है, और कुछ सोच रही है, सुप्रीम कोर्ट के निर्दे्रश के बाद भी नीतीश सरकार ने बेरोजगारो को नौकरी नही दी। तेजस्वी यादव के साथ मंच पर कांग्रेस के स्क्रीनींग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह, माले के नेता दीपांकर भटाचार्य, बीआईपी के मुकेश सहनी, आरजेडी के वरिष्ठ नेता, शिवानंद तिवारी, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, आरजेडी के सांसद मनोज झा, आदि मौजूद थे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here