तीन राज्यों में इसी साल विस चुनाव

0
791
nand-kishor

गृहमंत्री को मिला प्रचार का कमान
भाजपा कें केंद्रीय नेतृत्व देश के सभी राज्य में सत्ता चाहती है, झारखंड, हरियाणा और महराष्ट में सत्ता तो है, लेकिन इसे खोना नही चाहती है, तीनो राज्यों में विधान सभा का चुनाव इसी साल होना है, चुनाव आयोग चुनाव का एलान कभी कर सकती है, झारखंड में तो चुनाव से पहले कांग्रेस में बिद्रोह हो चुकी है, राहुल के बदले सोनिया ने कांग्रेस की कमान संभाली है, लेकिन अभी तक तीन राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए कुछ एलान नही की है, पीएम मोदी ने फिलहाल विधान सभा चुनाव प्रचार से किनारा कर लिया है और दल ने तीन राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दे दी है, कांग्रेस ने तो अभी तक किसी भी राज्यों में चुनाव जिताने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति नही की है, लेकिन बीजेपी इस मामले में कांग्रेस से दो कदम आगे चल रही है, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने झारखंड से लौटने के बाद बताया कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया है, वहा मंगवलार को सीएम के आवास पर कोर कमेटी के बैठक में कई निर्णय लिए गए है, बीजेपी झारखंड में 65 से अधिक सीटे लाएंगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here