तीन तलाक बील राज्यसभा में भी पास

0
652
triple-talaa

पक्ष में 99 तो विपक्ष में 84 वोट पड़े
तीन तलाक बील पर मोदी सरकार की एक बड़ी जीत हुई, लोकसभा में पहले यह बिल पारित हो चुका है, राज्यसभा ने भी इस बील पर स्वीकृति दे दी है। बील के पक्ष 99 तो विपक्ष में 84 मत पड़े। अब इसे मंजूरी के लिए राष्टपति के पास भेजा जाएगा। और बील पर राष्टपति का हस्ताक्षर होते कानून का रुप ले लेगा। इसके पूर्व भी मोदी सरकार ने तीन तलाक बील लोकसभा में दो वार पारित किए, लेकिन राज्यसभा में दोनो बार गिर गए। हालांकि राज्यसभा में जेडीयू इस बील के पक्ष में तो नही गया, लेकिन एक तरह से सदन से वाक आउट कर बील का सर्मथन कर दिया।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here