तारिक अनवार ने कांग्रेस को दिखाया आईना

0
640
tariq

बोलेे बिहार में बड़े बदलेे की जरुरत
चुनाव मेें हार के बाद बिहार कांग्रेस में अंदर अंतर्कलह शुरु हो गए है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने पटना में गुरुवार को पत्रकारो से कहा, महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस जिम्मेवार है, चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रर्दशन के कारण 70 में से सिर्फ 19 सीटे मिली। खराब प्रर्दशन के कारण महागठबंधन सरकार बनाने से चूक गयी। बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव की जरुरत है, चुनाव के समय एकता की कमी भी देखी गई, दल के बड़े नेता ठीक से प्रचार नही कर सके। इस चुनाव में बिहार में एआईएमआईएम ने भी दस्तक दे दी है, जो पार्टी के लिए शुभ संकेत नही है, हमे इस सच को स्वीकार कर आत्म चिंतन करने की जरुरत है। तारिक अनवर के इस बयान का समर्थन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने करते हुए कहा, बिहार के चुनाव में कांग्रेस का कमजोर प्रर्दशन हार की कारण है, बिहार में नेतृत्व का बदलाव होना चाहिए। पुनिया ने कहा, पिछले चुनाव में कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए 40 सीटे दी गई थी, जिसमें कांग्रेस ने 27 सीटो पर विजयश्री हासिल की। 70 में 19 सीटे जितना पार्टी के लिए शुभ संकेत नही है। तारिक ने जो कहा, वह बिल्कुल सत्य है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here