डाॅक्टरो की छूट्टी 31 मई तक हुए रद्

0
637
sanjay

स्वास्थ विभाग का बड़ा फैेसला
बिहार में कोरोना ने पांव पसराना शुरु कर दिया है, कोरोना मरीजो के आंकड़े रोज बढ़ रहे है, इससे निपटने के लिए शुक्रवार को पटना में स्वास्थ विभाग के अलाधिकारियों की बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ सचिव संजय कुमार कर रहे थे, बैठक में निर्णय लिए गए कि राजकीय अस्पतालो के डाॅक्टर, नर्सिंग स्टाफ और पारा मेडिकल कर्मियो को 31 मई तक कोई अवकाश नही दिए जाएंगे। अवकाश के लिए दिए गए सभी आवेदन रद् कर दिए गए है, स्वास्थ सचिव ने बैठक में आए सूबे के सभी सीएस को निर्देश देते हुए कहा, किसी को छूट्टी दी गई तो आपके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ सचिव ने सभी सीएस को अस्पतालो को समय पर खोलने का आदेश दिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here