डब्लूएचओ के अध्यक्ष हुए भारत के डा0 हर्षवर्धन

0
704
harshvardhan-5

चीन के चक्रव्यू में फंस गए डब्ल्यूएचओ
दुनियों के कई देशो के सहमति के बाद भारत के केंदीय स्वास्थ मंत्री डा0 हर्षवर्धन डब्लुएचओ के नए कार्यपालक अध्यक्ष बनाए गए, और फंस गए चीन के चक्रव्यू में पुराने डब्ल्यूएचओ। कोरोना के सवाल पर उनके साख पर तो धब्बा लगा ही, और अमेरिका और अन्य देशो के दबाब में उनकी नौकरी भी खतरे में है, बोर्ड के इस फैसले के बाद दुनिया में भारत के कद बढ़ गए, उम्मीद है कि भारत और अन्य देश कोरोना पर बहुत जल्द वैक्सीन तैयार कर लेगा। हालांकि इस भारत के हर्षवर्धन के नए अध्यक्ष चुने जाने के बाद डब्ल्यूएचओ जेनेवा ने जो बयान दिए है, वह चैकान्ने वाला है, उन्होंने कहा, कोरोना को खत्म करना असान नही है, अभी तक कोई देश वैक्सीन तैयार नही किए है, और अगर तैयार कर लिए भी जाए उसका असर होने का कोई गारंटी नही है, कोरोना एक ऐसी माहमारी है, जिसपर फिलहाल विजय पाना संभव नही है, और लोगो को इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंटिंग का अनुापलन करना होगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here