झारखांड में विस चुनाव का हुआ एलान

0
746
election

पांच चरणों में होगा चुनाव
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने शुक्रवार को दिल्ली में झारखंड विधानसभा चुनाव का एलान कर दिए, विपक्ष की माांगो को खारिज करते हुए आयाोग ने वहा पांच चरणों में चुनाव कराने का एलान किया है, आयोग ने चुनाव की तारीखे भी घोषित कर दी है, आयोग ने वहा के नक्सल प्रभावित 13 जिलो में अधिकारियों को खास इंतजाम करने का आादेश दिए है, चुनाव की घाोषणा होने के साथा ही झारखंड में चुनाव अचार संहिता लागू हो गए, पत्रकारों से बात करते हुए आयोग ने बताया कि झाारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटो के लिए चुनाव होना है। वहा के विपक्षियो ने एक साथ चुनाव कराने को कहा था, जिसे नामंजूर कर दिए गए है, दो दिन पूर्व आयोग के अधिकारियों को झारखंड भेजा गया था, वहा के 13 जिले सर्वाधिक नक्सल प्रभावित है, इसके अलावे 19 अन्य जिले भी है, जहा नक्सलियों का गढ़ है, वहा के अधिकारियों को सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का आदेश दिए गए है। वहा के चुनाव के लिए 6 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दिए जाएंगे। प्रथम चरण का चुनाव 30 नवंबर, दूसरे चरण का 7 दिसम्बर, तीसरे चरण का 12 दिसम्बर, चैथे चरण का 16 दिसम्बर और पांचवे चरण का चुनाव 20 दिसम्बर को होगा। संपन्न हुए सभी वोटो की गिनती 23 दिसम्बर को होगा।

INAD1

दो करोड़ 26 लाख मतदाता डालेंगे वोट
भारत के निर्वाचन आयोग ने कहा, झारखंड में कुल वोटरो की संख्या दो करोड़ 26 लाख है, इसमें व्यस्को की संख्या सर्वाधिक है, वहा वोट उालने के लिए 29264 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिसमें दो हजार से अधिक संवेदनशील मतदान केंद्र है, वहा के अधिकारियों को चिन्हित किए गए सभी संवेदनशील मतदान केंद्रो पर अर्धसैनिक बलो को तैनात करने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here