जल का ठोस प्रबंध होना चाहिए: संदीप

0
698
dm

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकार के संयुक्त सचिव संदीप पौण्ड्रिक ने सोमवार को मुजफ्फरपुर समाहरणालय के सभागार में कई विभागो के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि भू-जल संपदा का अत्यधिक दोहन, जल संरक्षण की व्यवस्था न कर पाने के कारण जल स्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे लोगो को हैण्ड पम्प का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते देश का कई हिस्सो में जल संकट है, उन्होंने कहा चेन्नई गंभीर जल संकट उत्पन्न हो गए थे, लेकिन फिर बाद में संभल गए, उन्होंने कहा कि जल का ठोस प्रबंधन कर प्राणि जगत को विनाश से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वनों का विनाश, पारंपरिक जल स्रोत जैसे-कुएं, तालाब, आहर, चैर, पाईन आदि का वजूद मीटा देने एवं उपेक्षा के कारण ही कई सालो से सूखाड़ का सामना करना पड़ रहा है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here