जल्द दबोच लिए जाएंगे ज्वैलरी लूटेरे

0
713
dgp-gpteshwar

बोले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने शनिवार को पत्रकारों कें सवालो का जबाव देते हुए कहा, पटना के एक ज्वेलरी दुकानो पर हमला कर लूटेरो ने करोड़े लूट लिए थे, सभी लूटेरे की पहचान हो गयी है, पटना के एसएसपी को सभी लूटेरो को जल्द घर दबोचने का आदेश दिए गए है, अपराध पर नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए गए है, पहले तो वैसे पुलिस अधिकारियों का सूची तैयार करने का आदेश सभी जिले के एसएसपी/एसपी को दिए गए है, जो पुलिस कार्रवाई की सूचना अपराधियों तक पहुंचाते है, ऐसे कितने पुलिस अफसर है के सवाल पर डीजीपी ने कहा, ऐसे पुलिस अफसर चंद है, जिनकी पहचान कर ली गयी है। कई पुलिस अफसर तो जांच में भी फर्जीवाड़ा कर रहे है, जो बिल्कुल नही होना चाहिए, किसी भी जांच में तो पुलिस अफसरों को इमानदार होना ही पड़ेगा। पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए आम अवाम् से भी सहयोग लेना चाहिए, लेकिन अधिकांश पुलिस अफसर ऐसा नही कर पाते है, इसलिए पुलिस मुख्यालय ने अपराध नियंत्रण के लिए पंचायत के सभी जन प्रतिनिधियों से सहयोग लेने का निर्णय लिया है, जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क बनाने का आदेश दिए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here