जपानी बुखार से कई बच्चे की मौत

0
687
tejwavi

बोले तेजस्वी सीएम इस्तीफा दे
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पूर्व निर्धारित कार्यकर्म के अनुसार शनिवार को मुजफ्फरपुर आए और सीधे एसकेएमसीएच गए, अस्पताल जाने के बाद बच्चा वार्ड समेत कई वार्डो का निरीक्षण किए, उनके साथ राजद के प्रदेश महासचिव श्यामनन्दन कुमार यादव और वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव भी आए थे, तेजस्वी निरीक्षण कर बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से कहा, अस्पताल की हालत नर्क से भी बदतर है, कई बच्चे जपानी बुखार से काल कलवित हो गए है, लेकिन सरकार के कोई मंत्री इन पीड़ित परिवारों को देखना तो मिलने तक नही आया। सीएम को तो नैतिकता के आधार पर कुर्सी छोड़ देना चाहिए, सरकार अगर जागरुकता अभियान चलायी होती तो इतने बच्चो की मौत नही होती। उन्होंने कहा बिहार में कानून और व्यवस्था का हाल खास्ता हो चुका है। रोज लूट और हत्या हो रही है, बालिका गृह के बच्चियों के साथ पहले तो दुष्कर्म हुए ही, फिर घर जा रही उन बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो गयी, सरकार के लिए यह शर्म की बात है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here