चार सीएम लाॅक के पक्ष में तो 5 अलग

0
601
modi

तो खत्म हुई पीएम की बैठक
लॅाक डाउन बढ़ाने के सवाल पर सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी हिस्सा लिए, कोरोना के मामले में बिहार, झारखंड, मुंबई और यूपी के हालात ठीक नही है, चार मुख्यमंत्रियों ने लाॅक को आगे बढ़ाने की सिफारिश की तो 5 सीएम ने बढ़ाने के सवाल पर कुछ अलग मत दिए, पीएम ने बैठक में आए सभी सीएम से कहा, देश की सुरक्षा एक बड़ा सवाल है, देश कें आर्थिक हालात बेहतर है, धबराने की कोई जरुरत नही है, जिन राज्यों के जिले हाॅट स्पाॅट घोषित किए है, उसे रेड जोन में रखा जाना चाहिए, सभी राज्यो को लाॅक हटाने के लिए नीति तैयार करे। और बताए कौन जिले ग्रीण, रेड और आॅरेंज श्रेणी में होगा। क्योंकि कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई होनी है, और इसमें धैर्य को बनाए रखना है, गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में कहा, देश के कुछ राज्यों में लाॅक डाउन नियमो का अनुपालन सही तरीक से नही हो रहे है, जिसके चलते मरीजो के आंकड़े बढ़ते जा रहे है, सभी राज्यों में लाॅक में कड़ाई होना आवश्यक है, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कोटा में फंसे छात्रो का सवाल उठाया, लेकिन फिलहाल इसपर पीएम ने कोई उतर नही दिए।
बुध को केंद्रीय कैबिनेट की होगी बैठक
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक खत्म होने के बाद लाॅक को आगे बढ़ाने के सवाल पर बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाने के संकेत दिए है, बैठक में सभी केंद्रीय मंत्रियों को भाग लेने का आदेश दिए है, पीएम ने लाॅक बढ़ाने के सवाल पर रक्षा मंत्रालय से भी विचार करने का संकेत दिए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here