चमकी बुखार से 135 बच्चे की मौत

0
679
chamki-bukhaaar1

सिर्फ मुजफ्फरपुर में 117 मरे
वैसे तो राज्य में चमकी बुखार से 135 से ज्यादा बच्चे की मौत हो गयी है, लेकिन मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक 117 बच्चे मरे है, गुरुवार को भी श्री कृष्ण मेडिकल काॅलेज अस्पताल में चमकी बुखार से एक बच्चे की मौत हो गयी है, एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में इस रोग नए मरीजो के आने की संख्या कम हो गयी है, 140 से अधिक बच्चे स्वस्थ होकर घर चल दिए है, फिलहाल 300 से ज्यादा बच्चे भर्ती है, जो एक दो दिनो में स्वस्थ हो जाएंगे। दवा की कोई कमी नही है, एसकेएमसीएच के अधकारी तो दवा होने का दावा तो कर रहे है, लेकिन हकीकत कुछ और है, असपताल की बदहाली का आलम यह है कि एक तो वेडो का धोर अभाव है, और अस्पताल के चारो ओर गंदगियो का अंबार खड़ा है, एक वेड पर तीन से चार पेसेंट रखे गए है, और तो और दूर दराज से आए रोगियों के अभिववाक सोने के लिए दर-दर भटक रहे है, अस्पताल के अधिकांश चापाकल खराब है, जो ठीक है, वह पानी भी नही दे रहा है, लोगो को पीने का पानी मंहगी दामो में खरीदना पड़ रहा है, सीतामढ़ी के रीगा के रहने वाले राम कृपाल ने बताया कि उनके बच्चे बुखार से पीड़ित है, दो दिन से दवा के लिए अस्पताल के कर्मियो के पास दौर रहे है, लेकिन दवा नही मिला। किसी तरह लोगो से चंदा लेकर बच्चे की दवा बाहर के दुकानो से खरीद कर लाया है, अस्पताल के वार्डो में पंखे तो है, लेकिन उसमें हवा नही। इसकी शिकायत अस्पताल के अधिकारियों से की तो फटकार कर निकाल दिया गया।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here