गंगा नदी में मूर्तियो के विर्सजन पर रोक

0
659
patna-ghat

पटना डीएम ने जारी किए आदेश
मुजपफरपुर और पटना में मंगलवार को दशहरा के दिन मां की अधिकांश मूर्तिया पूजा पंडालो से विर्सजन के लिए उठ गए है, वही पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने गंगा नदी की पवित्रता बनाए रखने के लिए नदी में मूर्ति विर्सजन पर रोक लगा दी है, और डीएम ने पटना के सभी घाटो पे सुरक्षा का कड़े बंदोबस्त कर दिए है, डीएम ने घाटो पे तैनात किए गए अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि जो पूजा समिति वहा जबरन मूर्ति विर्सजन करने आए, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। डीएम ने मूर्ति विर्सजन के कई अस्थायी तलाबो की व्यवस्था की है, जिसकी सूचना सभी पूजा समिति को दे दी गयी है। हालांकि मंगलवार होने के कारण पटना और मुजपफरपुर के कई समितियो ने पंडालो से मूर्ति विर्सजन के लिए नही उठाया है, पटना के काली मंदिर और हरीसभा के बीणा कन्र्सट में बंगाली समाज की महिलाए सिंदुर से होली खेल मां को विदाई दी। पटना के काली मंदिर में आरती के साथ ढोल-नगारे भी बजायी गयी। ममहिलाए एक दूसरे को लंबी सुहागन के लिए मांग में सिंदुर भी भर रही थी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here